आलमबाग।
आशियाना कोतवाली प्रभारी परमहंश द्वारा रविवार दोपहर आगामी होली पर्व को लेकर पीस बैठक का आयोजन किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के स्थानीय पार्षदों समेत व्यापारीगण व स्थानीय निवासी इस पीस बैठक में उपस्थित रहे। आयोजित इस बैठक में कोतवाली प्रभारी ने होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने बिना अनुमति के तेज ध्वनि साउंड का उपयोग करने को लेकर जनता से अपील की साथ अतिसंवेदनशील क्षेत्र व अन्य शांतिभंग करने वाले अराजकतत्वों के विषय मे जानकारी ली।