Breaking News

थाने‌ के पीछे लाठी-डंडों से पीट कर की गई युवक की हत्या, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

 

 

खबर दृष्टिकोण, अतुल कुमार श्रीवास्तव

 

बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के रसूलपुर में शनिवार की रात एक युवक को लाठी-डंडों से पीट कर जान से मार दिया गया। हत्यारों ने शव को थाने से कुछ ही दूर सरकारी स्कूल के पास रास्ते के किनारे कुलाबे की नाली में धकेल कर शव गायब करने की कोशिश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। ग्रामीणों ने जब लाश को देखा तो हड़कंप मच गया। यह वारदात जहांगीराबाद थाने के ठीक पीछे ही हुई। जानकारी होने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सूचना मिलने पर एसपी और सीओ सिटी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आशनाई के चक्कर में युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई है। मृतक के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है।

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले आनंद साहनी (26) पुत्र मुरारी लाल की लाश शनिवार की देर रात जहांगीराबाद थाना के पीछे कुछ दूरी पर रास्ते के किनारे कुलाबे की नाली में पड़ी थी। रात करीब 08 बजे उधर से गुजरी महिलाओं व ग्रामीणों ने आनंद का खून से लथपथ लाश देखी तो हतप्रभ रह गए। सूचना के फैलते ही कुछ देर में भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक आनंद के शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। लोहे की रॉड व लाठी से पीट-पीट कर उसकी हत्या की गई थी। सीओ सिटी जगत कनौजिया ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच करवाई। गांव की ही एक युवती ने बताया कि शाम 7.30 बजे जब वह उधर से गुजर रही थी तो उसने अंधेरे में देखा था कि स्कूल के पास कुछ लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। लेकिन उसे घटना समझ में नहीं आई थी। शव मिलने के बाद उसे भी हत्या की जानकारी हुई। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक आनंद का हत्या के मुख्य आरोपी राकेश की बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका युवती के परिजन विरोध करते थे, इसी के कारण शुक्रवार को दोनों में तकरार भी हुई थी। परिवारजन ने आशंका जताई है कि राकेश ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की है। मृतक के सिर व हाथ पर चोट के निशान हैं। मौके पर लोहे के दो राड पड़े मिले हैं। मुख्य आरोपी राकेश घर से फरार है, जिसकी तलाश के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस छेड़छाड़ की तहरीर पर सक्रिय हो जाती तो आज यह हादसा न होता।

About Author@kd

Check Also

अवैध रूप से डेरी संचालन करने पर हटाई गयीं अवैध डेरियां 

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ । नगर आयुक्त के निदेश पर थाना पारा जोन 6 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!