(मोहनलालगंज कस्बे के ज्योतिनगर मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,स्टूडियो संचालक की मौत,साथी घायल)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।उन्नाव जनपद के मौराॅवा थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में अनिल कुमार साहू(36वर्ष) अपनी पत्नी मीनू व दो बेटो विराट व विशाल के साथ रहता था,अनिल ने अकोहरी चौराहे पर संगीनी के नाम से फोटो स्टूडियो खोल रखा था।पत्नी मीनू ने बताया शनिवार की शाम एक हल्दी रस्म में वीडियों व फोटोग्राफी करने के लिये पति अनिल कुमार अपने साथी विशाल कुमार रावत निवासी बद्रीबक्सखेड़ा के साथ लखनऊ गये थे,जहां से रात 11:00बजे के करीब कार्यक्रम खत्म होने पर वो अपनी बाइक से साथी संग घर वापस आ रहे थे.जैसे ही बाइक से दोनो मोहनलालगंज कस्बे के ज्योतिनगर मोड़ के पास दोनो पहुंचे ही थे कि तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.दुर्घटना के बाद बाइक समेत स्टूडियो संचालक ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर काफी दूर तक घिसटता चला गया ओर मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी ओर साथी विशाल गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विशाल को इलाज के लिये सीएचसी भेजने के साथ ही मृतक अनिल कुमार के शव को कब्जे में लेकर परिजनो को घटना की सूचना दी।देर रात परिजन सीएचसी पहुंचे तो अनिल का शव देख बिलख पड़े।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मृतक की पत्नी के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर ट्रक समेत चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है।दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।