मेरठ, । हस्तिनापुर वन विभाग की टीम ने वन्य जीव विहार के युधिष्ठर वन ब्लाक के आरक्षित जंगल से सटे किसान के नलकूप से वन्य जीवों के अवशेषों के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसे वन्य जीव अधिनियम की धाराओं में कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।डिप्टी रेंजर विनोद कुमार ने बताया कि खोड दयालपुर गांव के सामने वन्य जीव विहार के युधिष्ठिर वन ब्लाक का आरक्षित जंगल है। वन्य क्षेत्र से सटा नोएडा के एक किसान का कृषि फार्म है। जिसे पाली गांव निवासी विक्रम पुत्र लखीराम ने ठेके पर ले रखा है तथा वहीं उसमें फसल उगाता है। कृषि फार्म पर स्थित ट्यूबवैल से गुरुवार को विक्रम को गिरफ्तार किया। जब वहां तलाशी ली गयी तो वहां से संरक्षित वन्य जीव अनुसूची एक के जीव पहाड़ा का सींग, जंगली शूकर के दांत, दो धारदार हथियार तथा लोहे के तार भी बरामद हुए है। वनकर्मियों ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने वन्य जीवों का शिकार करना स्वीकार किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। टीम मे सौरभ अवस्थी, अतुल कुमार, संजय चौहान, रोबिन कुमार, ओमप्रकाश आदि शामिल रहे।डीएफओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोग खेतों के चारों ओर लगे तार में विद्युत लाइन में तार द्वारा करंट प्रवाहित कर शिकार कर रहे है। जिन्हे रोकना विभाग की प्राथमिकता है उसके लिए टीम गठित कर दी गयी हैं जिन लोगों की संलिप्तता पाई जाती है उनके विरूद्व कड़ी कार्रवाई की जायेगी। लोगों को वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए गांवों मे गोष्ठी भी आयोजित की जाएंगी।