खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर। सरोजनीनगर तहसील कार्यालय में मंगलवार को आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता सरोजनीनगर एसडीएम फाल्गुनी सिंह ने की। इस दौरान रसूलपुर गांव में रहने वाली सुहागवती चौरसिया, जगतपाल, अरुण कुमार, पुत्तीलाल, शारदा देवी, सदा प्यारी और अजीत सहित कई अन्य लोगों ने शिकायत की कि बीते दिनों भटगांव में क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम प्रधान, गोविंद, राजू सिंह, राठौर कंस्ट्रक्शन और अग्निहोत्री कंस्ट्रक्शन द्वारा अवैध खनन कराया गया। लेकिन लेखपाल ने ग्राम वासियों पर अवध खनन कराने का आरोप लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उनके ऊपर लगाया गया यह आरोप बिल्कुल असत्य हैं। उन्होंने शिकायत की कि खनन के दौरान सुहागवती चौरसिया ने इसका विरोध भी किया, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों पर ही खुदाई करने का आरोप मढ़ दिया गया। फिलहाल ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने इसकी जांच तहसीलदार को दी है। वहीं आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस से संबंधित 21, राजस्व से संबंधित 68, विकास से संबंधित 4 और अन्य 16 शिकायतों सहित 109 शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें राजस्व की 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जबकि शेष अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है।