खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ।बीते एक अगस्त को कबीरपुर गांव के पास ड्यूटी कर रहे यातायात कर्मी को बाइक सवारो द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में,आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी अन्जनी कुमार मिश्रा के अनुसार इस समय डायवर्जन के चलते जलसा रिसोर्ट व इन्द्रा नहर से लेकर कबीरपुर, और गोसाईंगंज तक ट्रकों की लाइन लगी रहती है।जिससे अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यह जाम न लगने पाए इसके लिए बीते गुरुवार को कबीरपुर के पास टीएसआई शावक कुमार सिंह व ट्रैफिक सिपाही देशराज व जितेन्द्र की ड्यूटी लगाई गई थी। यह सभी कर्मी अपने कार्य मे लगे थे। इसी बीच दोपहर लगभग 1.20 बजे मोटर साइकिल संख्या यू पी32एफआर1258 पर सवार दीपू गौतम चालक व पीछे बैठा अंकित वहां पहुँचे और अचानक पीछे से आकर ट्रैफिक कर्मी जितेन्द्र को थप्पड़ मार दिया। जिससे वह उधर से निकल रही ट्रक से लड़ते बचा।इस पर पीड़ित जितेन्द्र श्री उमासागर मूल निवास ग्राम मऊपरासिन पो० एवं थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से लिखित शिकायत की थी।
इस सम्बंध में इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी ने बताया कि उपरोक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।