खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर। विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत रहीमाबाद में स्थित निराश्रित गौ आश्रय स्थल में ग्राम प्रधान हरजीत कुमार द्वारा निराश्रित गौ वंशीय पशुओं हेतु वर्तमान समय प्रति दिन हरे चारे की व्यवस्था की जा रही है । उन्होंने वहां पर तैनात केयर टेकर को निर्देशित किया है। प्रतिदिन गौ आश्रय स्थल में पशुओं को हरा चारा व गुड़ और दाने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय । ताकि यहां पर संरक्षित निराश्रित पशु बीमारी आदि से सुरक्षित रहें ।
