खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर। कस्बा मिश्रित के मोहल्ला खाकी सरांय निवासी जगदीश पुत्र देवीदीन ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अपने घर से खाद लेने जा रहा था । जैसे ही महंत पुलिया के पास पहुंचा । उसी समय एक आदमी आया और पीड़ित की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को रोक कर पुड़िया खिलाने की बात कहने लगा । पीड़ित ने मना किया तो अज्ञात आरोपी ने पीड़ित के जेब में हांथ डालकर 15 हजार पांच सौ रुपए की नगदी निकाल कर सीतापुर की तरफ चंपत हो गया । पीड़ित ने घटना की तहरीर प्रभारी निरीक्षक को देकर अज्ञात लुटेरे के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है । देर सायं समांचार लिखने तक न तो रुपया छीन कर भागे उच्चके का कही पता चला और नही पुलिस ने अपराध का पंजीकरण किया है ।