Breaking News

करोड़ों की ब्राउन शुगर के साथ 6 अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार, एएनटीएफ‌ को मिली बड़ी कामयाबी

 

 

खबर दृष्टिकोण, अतुल कुमार

बाराबंकी। एएनटीएफ थाना प्रभारी अयनुद्दीन के नेतृत्व में ज़िले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। मादक पदार्थों की बड़ी सौदेबाज़ी के आधार पर टीम ने झारखंड प्रान्त में दबिश डालकर 06 अन्तर्राज्यीय तस्करों को धर दबोचा है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 4.080 किलोग्राम ब्राउन शुगर जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय क़ीमत 6 करोड़ 40 लाख रुपये है बरामद हुई। इसके अतरिक्त एएनटीएफ पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट कार, दो मोटर साइकिल व 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस महानिरीक्षक एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन में एएनटीएफ पुलिस टीम शातिर मादक तस्करों पर कहर बनकर बरस रही है। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन राजवीर सिंह गौर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ बाराबंकी अयनुद्दीन के नेतृत्व में एएनटीएफ पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 सूरज सिंह, करूणेश पाण्डेय, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, मुख्य आरक्षी आदिल हाशमी, अरविन्द सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त झारखंड प्रान्त के जनपद चतरा निवासी 06 अन्तर्राज्यीय तस्करो मोहम्मद खालिद (32) पुत्र मोहम्मद यूनुस, मो० नुरुल्ला (27) पुत्र जसीमुद्दीन, बलराम कुमार (23) पुत्र स्व० सिद्दार्थ शंकर दांगी, सुरेश दागी (28) पुत्र इंद्रदेव दांगी, विजय कुमार दांगी (40) पुत्र विशेश्वर दांगी व मो० सलाउद्दीन (31) पुत्र मो० राउफ को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्करों के पास से 4.080 किलोग्राम ब्राउन शुगर जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 6 करोड़ 40 लाख रुपये है बरामद हुई है। इसके आलावा एएनटीएफ पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से एक स्विफ्ट कार, दो अदद मोटर साइकिल व 6 मोबाइल फोन भी बरामद बरामद किए है। जिसके संबंध में सभी आरोपियों पर झारखण्ड के थाना कोर्रा जनपद हजारीबाग में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एएनटीएफ थाना प्रभारी अयनुद्दीन ने बताया की गिरफ्तार तस्कर पत्थलगड्डा जनपद चतरा से अफीम खरीद कर ब्राउन शुगर बनाकर उसे झारखण्ड व उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में बेंचते है। सोमवार को सभी लोग एनएच 33 पर एक व्यापारी के साथ ब्राउन शुगर की डील करने पहुंचे थे। जहां नारकोटिक्स पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। इसके अतिरिक्त पूंछतांछ में मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। जिन पर लगातार पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!