Breaking News

ढकौली में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन, साइबर ठगी से बचाव हेतु ग्रामीणों को किया गया जागरूक

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। ग्राम पंचायत ढकौली में बुधवार को ग्राम प्रधान संजय मिश्रा उर्फ सोनू मिश्रा की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को साइबर अपराधों से सतर्क करना और डिजिटल सुरक्षा की जानकारी देना था। ग्राम प्रधान सोनू मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि जैसे-जैसे गांव में डिजिटल लेनदेन बढ़ा है, वैसे-वैसे साइबर अपराधियों की गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। लोग जागरूक न होने के कारण ठगी का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है, कि वह किसी अनजान कॉल या संदिग्ध लिंक पर भरोसा न करें, और किसी को भी ओटीपी, एटीएम नंबर या बैंक संबंधी जानकारी न दें। ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें। सोनू मिश्रा ने बताया कि गांव के लोगों को तकनीकी मामलों में जागरूक करना अब समय की जरूरत बन गई है। इसलिए यह चौपाल केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक जरूरी पहल है। जिससे ग्रामीणों को खुद को सुरक्षित रख सकें। चौपाल में अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामवचन राम, हल्का लेखपाल आशुतोष वर्मा, सोमैया चौकी इंचार्ज श्री नाथ मिश्रा, गोलू मिश्रा, विशाल मिश्रा, हरिनाथ यादव, धनसेठ, प्रिंस मिश्रा, मोहम्मद मियां, मोहम्मद कदर, मोहम्मद जमाल, मोहम्मद रईस, मोहम्मद नवाब, मोहम्मद अफजाल, रामसेवक यादव, राम प्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।कार्यक्रम में शामिल लोगों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछे और जागरूकता के इस प्रयास की सराहना की।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!