(बहन के घर जाने की बात कह कर निकली महिला पति के घर से जब नहीं पहुंची अपनी बहन के घर तो पति ने काफी खोज की परंतु कहीं पता नही चला तो पति ने संबंधित थाने में गुमशुदगी कि प्राथमिकी दर्ज कराई)
खबर दृष्टिकोण बाराबंकी।
संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी। कोतवाली थाना क्षेत्र देवा गांव के मऊ जानीपुर निवासी 38 वर्षीय महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट पति द्वारा दर्ज कराई गई।
थाना क्षेत्र के गांव मऊ जानीपुर निवासी संध्या वर्मा पत्नी नीरज वर्मा की 38 वर्षीय पत्नी जिनका दाहिना पैर आर्टिफिशियल लगा है। गत 28 जुलाई रविवार दोपहर लगभग 12:30 बजे अपनी बहन के घर दहेजिय, मसौली जाने के लिए अकेली घर से निकली थी। शाम को नीरज जब घर आया तो पता चला की उसकी पत्नी दहेजिया गयी है और मोबाइल घर पर छोड़ गयी हैं। पता करने के लिए जब नीरज का छोटा भाई दहेजिया गया तो पता चला कि संध्या वहां भी नहीं पहुंची। वहीं से नीरज के छोटे भाई ने रिश्तेदारों को फोन लगाकर जनकारी चाही तो किसी के यहां संध्या नहीं गयी थी। उसके बाद ही परिवार के लोगों ने संध्या को खोजना शुरू कर दिया, परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने पर संध्या के न मिलने से थक-हारकर कर किसी अनहोनी की आशंका की न होजाये तो पति ने थाना कोतवाली देवा पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। संध्या का रंग सांवला, भरा-पूरा शरीर कद लगभग 5 फुट है। संध्या घर से हरे रंग की साड़ी पहन कर निकली थी और पैरों में भूरे रंग की सैंडल पहन रखी है।