Breaking News

नेवल पुर ग्राम में निर्मित हो रही पानी की टंकी में अनियमिताएं

खबर दृष्टिकोण बाराबंकी।
संवाददाता गंगा चरण।
त्रिवेदीगंज बाराबंकी ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत नेवलपुर ग्राम में निर्मित हो रही पानी की टंकी में मानक के अनुसार सामग्री ना लगने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है बताते चले कि प्रशासन द्वारा जहां ग्रामीणों को खुशहाल रखने हेतु पानी की टंकी में करोड़ों रुपए खर्च करके हर घर जल पहुंचने का कार्य अनवरत हो रहा है लेकिन वही संबंधित ठेकेदारों की लापरवाही के चलते पानी की टंकी में माकन के अनुसार सामग्री नहीं लगाई जा रही है पानी की टंकी नेवलपुर में तरावा ईट से पानी की टंकी का निर्माण हो रहा है ग्रामीण बताते हैं कि तरावा ईटा में प्लास्टर नहीं रख पाता है और कुछ ही दिनों बाद प्लास्टर उखड़ जाता है पानी टंकी निर्माण में मौरंग भी घटिया किस्म क प्रयोग किया जा रहा है। इससे कभी भी भरभरा कर गिर सकती है। सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल योजना के तहत गांव-गांव में पाइप लाइन बिछाई गई है, उसी के तहत गांव में पानी की टंकी भी बनाई जा रही है। इसमें ठेकेदार द्वारा घटिया क्वालिटी का सामग्री इस्तेमाल करके जल्दबाजी में कार्य को पूर्ण कराने के चक्कर में सारा खेल किया जा रहा है ।

About khabar123

Check Also

35 साल पुराने मुकदमे का वारंटी अब गिरफ्तार

            (खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी…. जिले की जैदपुर थाना पुलिस ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!