Breaking News

दुकान किराएदारी को लेकर परेशान तालकटोरा रोड व्यापारियों ने क्षेत्रिय विधायक को सौंपा ज्ञापन, 2017 से नगर निगम ने दुकानदारों को बढे किराए देने का दिया था नोटिस, आलमबाग। आलमबाग तालकटोरा रोड दुकानदारों ने बुधवार को तालकटोरा रोड व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों महामंत्री जितेन्द्र कुमार कनौजिया ने व्यापारियों संग मिलकर क्षेत्रिय कैंट विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा दिया। इस दौरान कैट विधायक ने व्यापारियों को जल्द उनकी समास्याओं से निजात दिलाने की बात कही है। वहीं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व व्यापारियों का कहना था कि नगर निगम ने वर्ष 2017 से बढे किराए देने का 338 दुकानदारों को नोटिस दिया था। लेकिन नगर निगम ने उनके द्वारा किए गए निर्माण पर भी बढ़ा किराया लगाया है जिसके चलते दुकानदार किराया देने में असमर्थता जताई है।

दुकान किराएदारी को लेकर परेशान तालकटोरा रोड व्यापारियों ने क्षेत्रिय विधायक को सौंपा ज्ञापन,

2017 से नगर निगम ने दुकानदारों को बढे किराए देने का दिया था नोटिस,

आलमबाग।

आलमबाग तालकटोरा रोड दुकानदारों ने बुधवार को तालकटोरा रोड व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों महामंत्री जितेन्द्र कुमार कनौजिया ने व्यापारियों संग मिलकर क्षेत्रिय कैंट विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा दिया। इस दौरान कैट विधायक ने व्यापारियों को जल्द उनकी समास्याओं से निजात दिलाने की बात कही है। वहीं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व व्यापारियों का कहना था कि नगर निगम ने वर्ष 2017 से बढे किराए देने का
338 दुकानदारों को नोटिस दिया था। लेकिन नगर निगम ने उनके द्वारा किए गए निर्माण पर भी बढ़ा किराया लगाया है जिसके चलते दुकानदार किराया देने में असमर्थता जताई है।

 

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!