Breaking News

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया 

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर।गुम हुई जनपद मथुरा निवासी महिला को मिला परिवार

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय पुलिस महिलाओ,बालिकाओं की सुरक्षा हेतु निरंतर गश्त एवं नियमानुसार यथासंभव सहायता हेतु निर्देश दिये गये हैं।उक्त निर्देशो के अनुपालन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना के नेतृत्व में महिला थाना पुलिसटीम द्वारा भटकी मिली महिला को 15 घंटे के भीतर उसके परिवार से पुनः मिलाने में सहायता की गयी। मंगलवार को एक महिला भटकती हुई महिला थाना जनपद सीतापुर आ गयी थी। महिला ने पूछने पर बताया कि वह भटकती हुयी यहां आ गयी है जो मानसिक रूप से असंतुलित प्रतीत हो रही थी। महिला का नाम विमलेश पत्नी रोहतास निवासी ग्राम कालीनगरिया थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष स्वयं ज्ञात हुआ जिसके द्वारा बताये गये मोबाइल नम्बर पर उसके पति रोहतास व भाई रामकिशन से वार्ता की गयी तो उसने बताया कि उसकी पत्नी,बहन बिना बताये अपने घर से कहीं चली गयी जिसको हम लोग तलाश कर रहे हैं। परिवारीजन के आने तक महिला को सुरक्षित वनस्टाप सेन्टर जनपद सीतापुर में रखा गया। सूचना पर बुधवार को महिला श्विमलेश पत्नी रोहतास निवासी गकालीनगरिया थाना जमुनापार जिला मथुरा के परिवारजन भाई रामकिशन पुत्र कुंवरपाल व भतीजे पवन कुमार पुत्र नेत्रपाल निवासी निवासी ग्राम अनौड़ी थाना राया जनपद मथुरा उपस्थित महिला थाना जनपद सीतापुर आये। गुमशुदा महिला विमलेश पत्नी रोहतास निवासी ग्राम कालीनगरिया थाना जमुनापार जिला मथुरा को 15 घंटे के अन्दर भाई रामकिशन पुत्र कुंवरपाल व भतीजे पवन कुमार पुत्र नेत्रपाल सर्व निवासीगण निवासी ग्राम अनौड़ी थाना राया जनपद मथुरा को बुलाकर सुरक्षित सुपुर्द कर उसके घर रवाना किया गया। परिजन द्वारा पुलिस टीम को हार्दिक धन्यवाद एवम् आभार व्यक्त किया गया।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!