50 लाख की प्राइवेट नौकरी छोड़ आज सिविल सर्विसेज मे अपराधियों के लिये बने हुए हैं काल, हमेशा से देश सेवा करने की रही है लगन।
खबर दृष्टिकोण संवाद
कुशीनगर । यूपी में 8 आईपीएस अधिकारियों का एक साथ तबादला हुआ है जिसमें संतोष मिश्रा कुशीनगर के नए एसपी बने और धवल जायसवाल को फतेहपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
आईपीएस संतोष मिश्रा रियल लाइफ में भी जनता के लिए किसी हीरो से कम नहीं है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे तैनात व वर्तमान मे कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ट्विटर से लेकर फेसबुक तक अपने नेक कार्यो और न्यायमूर्ति के रूप (जैसे) मे छाए रहते है। बिहार के पटना के रहने वाले वाले संतोष कुमार मिश्रा 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी है। संतोष कुमार मिश्रा के पिता आर्मी में थे। संतोष कुमार मिश्रा ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई बिहार के स्कूल में किया। शुरुआती सफर से आगे बढ़कर संतोष कुमार मिश्रा ने पुणे यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर डिग्री हासिल किया और इंजीनियर बनने के बाद संतोष कुमार मिश्रा जी विदेश चले गए, जहां पर यूरोप और अमेरिका की कंपनी में नौकरी किये। सन 2011 में अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की 50 लाख रुपये की नौकरी छोड़ कर संतोष कुमार मिश्रा सिविल सर्विसेज की तैयारी करने लगे जहां पर पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करते हुए आईपीएस अधिकारी बन गए। देश के प्रति सच्ची लगन संतोष कुमार मिश्रा को अपने मातृभूमि में वापस खींच लाई और जहा जहा इनकी तैनाती रही वहा वहां अपराधी अपराध करने से पहले एक बार नही बल्कि दस बार सोचते रहते थे क्योकि इनकी कार्यशैली ही ऐसी थी आईपीएस संतोष कुमार मिश्रा मिर्जापुर से पहले रामपुर और गोंडा जिले में बतौर एसपी तैनात रहे हैं। वर्तमान में लखनऊ जिले में अपराधियों के लिए काल बन बने हुए थे जिनकी अब कुशीनगर पुलिस अधीक्षक के तौर पर तैनाती कर दी गई है। भीड़ में सिपाही की भूमिका निभानी हो या छोटे बच्चों से हंसी दुलार की भूमिका करनी है या फिर गरीबों के लिए तारणहार बनने की भूमिका करनी हो आईपीएस संतोष कुमार मिश्रा ने हर क्षेत्र में न सिर्फ अव्वल रहे हैं बल्कि जनता की मोहब्बत भी उनके साथ रहता है।
