संवाददाता गौतम सिंह यादव
नगराम , लखनऊ । समेसी स्थित राकस वीर बाबा मंदिर पर लगने वाला तीन दिवसीय शीतला अष्टमी मेला रविवार को समाप्त हो गया है । रविवार को भी काफी संख्या में भक्तों ने राकस वीर बाबा के दर्शन कर फूल व प्रसाद चढ़ाया । दूरदराज के क्षेत्रों से आए दुकानदारों ने अपनी दुकानें समेटने शुरू कर दी है । मंदिर परिसर और मेला परिसर की सफाई में कर्मचारी जुड़ गए हैं ।
समेसी स्थित राकस वीर बाबा मंदिर में 25 मार्च से 27 मार्च तक तीन दिवसीय शीतलाष्टमी मेले का आयोजन हुआ था । ग्राम प्रधान अशोक रावत ने बताया कि यह मेला शीतला अष्टमी पर तीन दिवसीय लगता है जिसमें विशाल दंगल का आयोजन होता है, हजारों की संख्या में दंगल देखने वाले दर्शकों भीड़ जुट जाती है ।
