खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार में बुधवार को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए सभी 11 पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मियो को विदाई दी गयी। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्प माला पहनाकर उनके द्वारा पुलिस विभाग में रहकर किये गये योगदान के प्रति सम्मानित किया एवं स्मृति चिह्न व उपहार स्वरूप भेंट प्रस्तुत कर खुशहाल और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान सभी ने अपने-अपने अनुभव साझा किये। समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीण रंजन, क्षेत्राधिकारी मिश्रिख राजेश यादव, क्षेत्राधिकारी महोली अरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमन सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री सतीश चंद्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सिधौली श्री आलोक प्रसाद, क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला, प्रतिसार निरीक्षक शिवबालक वर्मा एवं परिवार के सदस्य आदि मौजूद रहे।



