रोहितसोनी उरई
दैनिक खबर दृष्टिकोण
उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल एवं थाना कोतवाली उरई की संयुक्त टीम द्वारा एटीएम बदल कर फ्रॉड करने वाले अन्तर्राज्यीय एटीएम एक्सचेंज गिरोह का सरगना अभियुक्त म.न.612 चक्सा हुसेन रामजानकी नगर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर निवासी अकिंत राज चौहान पुत्र योगेन्द्र सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया।उसके चार साथी मौके से फरार हो गए।गिरफ्तार सरगना को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।
उपरोक्त संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि उपरोक्त अभियुक्त अपने साथियों के साथ एटीएम के पास खड़े होकर बुजुर्गों के पेन कार्ड नबंर देख कर उसी नम्बर से दूसरी जगह से पैसा निकाल लेता था।जिसकी शिकायत मुहल्लाशांति नगर उरई निवासी रामप्रसाद पुत्र नाथूराम ने लिखित रूप से प्रार्थना पत्र 11 सितंबर को दिया था।जिसपर साइबर क्राइम ब्रांच के राहुल सिंह व कोतवाली उरई के उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा को लगाया गया था।जिन्होंने घटना का पर्दाफाश एक सप्ताह के अन्तर्गत कर अभियुक्त को झांसी चुंगी के पास अन्य अपराधियों की सुराग के दौरान अकिंत राज चौहान को दबोच कर तलाशी मेंं 2200/-व 6 एटीएम कार्ड, व एक आर्टिका कार बरामद की गई है ।फरार साथियों की तलाश में जुटी है पुलिस।