रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव विकासखंड पुरवा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत त्रिपुरारपुर में पूर्व प्रधान व प्रधान पति के द्वारा बड़े पैमाने पर भृष्टाचार किया गया जिसमें पूर्व प्रधान पति अमरनाथ यादव के कार्यकाल के दौरान मांगी गई आरटीआई के अनुसार दर्जनों शौचालयों में पैसा गबन किया गया और गरीबों तक वह पैसा नही पहुंच सका। सर्वे के दरमियान मांगी गई आरटीआई की सूची नंबर 14848971, 14852311 व 14869112 के खातों से पैसा तो निकल गया लेकिन गांव वासियों को शौचालय न मिल सका बताते चलें की इस घोटाले के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी सर्वेश दीक्षित इस विकासखंड पुरवा में रहे तैनात जो घोटाला और भ्रष्टाचारी में महारत रखने वाले सरकारी कर्मचारी हैं। उन्होंने विकासखंड पुरवा की कई ग्राम पंचायतों में बड़े-बड़े किए हैं घोटाले जो अब उजागर हो रहे है वहीं पीड़ित परिवारों का कहना है कि गांव में दर्जनों लोगों के शौचालययों को कागज पर बना दिखाया गया पर धरातल पर कुछ भी नही ऐसे मेंप्रदेश सरकार द्वारा इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की भी मांग की जा रही है ताकि ग्राम वासियों के नाम पर निकाला गया पैसा उन्हें वापस दिलाया जा सके।