खजाना मार्केट की बेसमेंट में बनी 125 दुकानों की जलनिकासी रोकी,
फुट पाथ और नाले पर बना दिया बेडिंग जोन,जलभराव से बचने का रास्ता बन्द।
लखनऊ।संवाददाता
लखनऊ। नगर निगम जोन आठ के अधिकारियों कर्मचारियों के मनमाने रवैए से परेशान खजाना मार्केट के व्यापारियों ने बुधवार सुबह ,आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया,उनका कहना था कि नगर निगम के मनमाने रवैए के कारण पूरा खजाना मार्केट डूब सकता है।खजाना मार्केट आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर ने कहा कि नगर निगम जोन आठ की जो कार्य शैली है,बहुत ही खराब है । खजाना मार्केट के चारों तरफ जो नालियां हैं वह पूरी तरह से बंद है। खजाना मार्केट 450 दुकानों का लखनऊ का सबसे बड़ा कंपलेक्स है। जिसमें बेसमेंट में लगभग 125 दुकाने है। जिनकी जल निकासी की नालियां बंद हैं, नाले और फुटपाथ पर कब्जा कर बेडिंग जोन बना दिया गया है, ऐसे में जलनिकासी का रास्ता बंद हो गया है ।हाल ही में एक घटना अभी दिल्ली में हुई है, बेसमेंट में पानी भरने से कुछ विद्यार्थी अपने जीवन से हाथ धो बैठे थे।परंतु लखनऊ नगर निगम जोन 8 के जोनल ऑफिसर कान में तेल डालकर बैठे हुए है , 3 दिन पहले उनको पत्र दिया गया था, कल मंगलवार को उनसे व्यक्तिगत मुलाकात की गई उन्होंने जोनल अधिकारी ने बुधवार सुबह 8:30 बजे खजाना परिसर में आकर के संवाद करने के लिए समय दिया था। सभी व्यापारी इकट्ठा हुए परंतु जोनल अधिकारी का फोन बंद था, वह आए नहीं जब धरने पर सभी व्यापारी बैठ गए, और जब यह सनसनी चारों तरफ फैली तब वहां से जोनल अधिकारी अजीत राय आए और उन्होंने इस विषय पर चर्चा की।
जोनल अधिकारी अजीत राय ने बताया कि व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
वहीं संदीप सिंह ने कहा कि अगर अधिकारी इस तरह से गैर जिम्मेदाराना बर्ताव व्यापारी समाज के प्रमुख लोगों के साथ करेंगे, तो यह बड़ा दुखद विषय है। इस धरना प्रदर्शन में संदीप सिंह गौर अध्यक्ष, आर के एस राठौर महासचिव, अंकुर कपूर कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र जी सुनील वर्मा, रोहित, बालाजी ,राजीव सुरी ,मनीष खन्ना, पी के बाजपेई,रितेश खरबंदा,प्रीतिका,नवनीत सहित अन्य कई व्यापारी मौजूद रहे ।
