पांच दिन पूर्व मनमाफिक डिस्काउंट न देने पर देख लेने की दी थी धमकी |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सीएमएस स्कूल के सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक को दबंगो ने मनमाफिक दवा खरीदने में डिस्काउंट न मिलने पर मंगलवार रात करीब 10:00 बजे स्टोर संचालक की बेरहमी से पिटाई कर चलते बने | किसी तरह अपने को संभाल दुकानदार ने पुलिस को सूचना दे अपना उपचार कराने के बाद स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सीएमएस स्कूल गेट संख्या एक के सामने हिन्द नगर निवासी परमीत सिंह पुत्र स्व लवी सिंह गुरुनानक मेडिकल स्टोर के नाम से अपनी दुकान चलाते है जिसे वह और उनकी माँ दर्शन कौर संभालती है और होम डिलेवरी भी करते है | आरोप है कि पांच दिन पूर्व उनकी दुकान पर बाराबिरवा निवासी राहुल दीक्षित और कपिल तिवारी दवा लेने आये थे और अपने मनमाफिक डिस्काउंट मांग रहे थे जिसपर इनलोगो ने देख लेने की धमकी दिया था | मंगलवार रात करीब 10:00 बजे जब वह दवा की डिलेवरी देने अपने स्कूटी से निकले दुकान के पास ही इनलोगो ने चारपहिया गाड़ी से रास्ता रोक लिया और अपने दो अन्य साथियो के साथ हमलावर हो लाठी डंडो से मारने पीटने लगे जब वह सड़क पर गिर पड़ा तब हमलावर फरार हुए | जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी | मौके पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने घायल का लोकबंधु अस्पताल में मेडिकल परिक्षण करा पीड़ित की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |