लखनऊ । यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने लखनऊ क्षेत्र के तमाम डिपो द्वारा बसों में रबड़िंग वाले टायर लगाकर संचालन कराने के खिलाफ आवज उठाई है।
रूपेश कुमार एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों ने लखनऊ क्षेत्र के प्रबंधक पीके बोस को एक ज्ञापन देने के बाद कहा कि परिवहन निगम के तमाम डिपो के चालकों द्वारा अवगत कराया है कि निगम की बसों में रबड़िंग वाले टायर लगाकर बसों का संचालन करा कर प्रदेश की जनता की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।रूपेश कुमार ने कहा कि निगम की बस में अगले टायर ओरिजिनल लगने की बजाय वर्तमान समय में कुछ डिपो में रबडिग्न किए हुए टायर को लगा कर संचालन कार्य कराया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि परिवहन निगम को प्रदेश की जनता के जानकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है। रबड़िंग वाले टायर कभी भी सड़क पर गरम होकर फट सकते हैं। एसी स्थिति में या़ित्रयों के साथ बस के चालक एवं परिचालक की जान हमेशा खतरे में रहेगी।ज्ञापन देते समय क्षेत्रिय अध्यक्ष रूपेश कुमार के साथ क्षेत्रिय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, क्षेत्रिय संगठन मंत्री वसीम सिद्धिकी भी मौजूद थे।