अमौसी एयरपोर्ट आदर्श उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक सोमवार को सरोजनीनगर के बाग नंबर – 3 स्थित संगठन कार्यालय में आयोजित की गई। संगठन के अध्यक्ष पवन तिवारी के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में आगामी 24 मई को होने वाली विधानसभा स्तर की बैठक की तैयारी को लेकर विशेष तौर पर चर्चा की गई। साथ ही शपथ ग्रहण के लिए संभावित स्थानों को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान संगठन में नए सदस्यों को जोड़ने के अलावा पद वितरण को लेकर भी चर्चा हुई। इस बैठक में महामंत्री बृजेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश प्रताप दुबे, इरशाद अली व शिवम गुप्ता और कोषाध्यक्ष हरमीत सिंह सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
