Breaking News

जिला कृषि अधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम को जाँच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा

 

 

खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव

 

उन्नाव सफीपुर बोई गई मक्का की फसल में दाने न होने पर किसान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राइवेट दुकान द्वारा नकली बीज देने की शिकायत की थी जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए है. सफीपुर विकास खंड क्षेत्र के दाराब नगर निवासी किसान सुधीर कुमार ने 22 जुलाई को मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर भेजी तहरीर में आरोप लगाया था कि 10 मई 2024 को क़स्बे के ब्लॉक रोड स्थित रामशरण गुप्ता की दुकान से बायर कंपनी का ( 9108 नम्बर का) 5400 कीमत का 9 किलो मक्के का बीज खरीदा था पर बीज सही न होने के कारण भुट्टे में मकाई के दाने नही पड़े.

कृषि विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद 20 जुलाई को दुकानदार को बुलाकर कंपनी द्वारा मुआवजा दिलाने की बात कही गई पर दुकानदार में कोई सहायता में आगे आने के बजाय डराना -धमकाने शुरू कर दिया . शिकायत के बाद जिला कृषि अधिकारी ने वरिष्ठ वैज्ञानिक धीरज तिवारी , अपर जिला कृषि अधिकारी उन्नाव, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी सुनील रावत को शामिल कर टीम से स्थलीय जांच के बाद रिपोर्ट तलब की.

About Author@kd

Check Also

कांशीराम की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव: समाजवादी पार्टी कार्यालय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!