पुरवा-उन्नाव:- स्थानीय तहसील सभागार में संचालित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान चौरसिया महासभा के पदाधिकारियों ने पान किसानों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। डीएम ने एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी एडवोकेट रत्नम चौरसिया के नेतृत्व में शनिवार को संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार को दिया जिसमें बीते १४ जून को कस्बा पुरवा के दलीगढ़ी निवासी दर्जनों पान किसानों के आग लगने से नष्ट हुए भीट/पान बरेजा के आर्थिक नुकसान का आकलन कर सरकार से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहयोग दिलाने की मांग की गई है। डीएम रवीन्द्र कुमार ने घटना की जानकारी एसडीएम अजीत जायसवाल से ली और समस्या के समाधान हेतु निर्देश दिए। इस दौरान तहसील अध्यक्ष लवकुश चौरसिया व ब्लाक अध्यक्ष वेदप्रकाश उर्फ। ललित चौरसिया समेत कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। आपको अवगत करा दें कि बीते १४ जून को अपराह्न लगभग दो बजे कटरा के पट्टी सुखनंदन पर स्थित चौरसिया समाज के पान के भीटों/बरेजा में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी जिससे दर्जनों पान किसानों की पान की फसल, बंगला, साइकिल और जरूरी सामान जलकर राख हो गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में लगी आग बढ़ने पर पान बरेजा/भीट चपेट में आ गए जिससे पान किसानों का बड़ा नुक़सान हो गया था।