खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण थाना संदना, रामपुरमथुरा, रेउसा, सदरपुर, रामपुरकलां, लहरपुर व सिधौली की पुलिस टीमों द्वारा 19 वांछित,वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना संदना पुलिस टीम द्वारा वारंटी पप्पू पुत्र बैजनाथ,राम खेलावन पुत्र प्रभु दयाल,रामसागर पुत्र प्रभू, अशोक कुमार पुत्र साधूराम निवासी लालपुर मजरा भेलावां थाना संदना तथा वारंटी सरोज कुमार पुत्र राजकुमार मिश्र, सुनील कुमार पुत्र राजकुमार मिश्र निवासी गढवै मजरा गंगोय थाना संदना तथा वारंटी महिपाल पुत्र गयादीन निवासी मानपुर 8 धवरपारा थाना संदना को गिरफ्तार किया है। थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा वारण्टी बेचेलाल पुत्र मतई, जगन्नाथ पुत्र पुचीलाल, राकेश पुत्र लल्लू, शत्रोहन पुत्र मुसनू सर्व निवासी बक्तावरपुरवा थाना रामपुर मथुरा को गिरफ्तार किया है।
थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा वांछित सियाराम पुत्र जोधे, रामकुवर पुत्र दुरगा निवासी चमारनपुरवा मजरा भदमरा थाना रेउसा को गिरफ्तार किया है।
थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी रामबालक पुत्र शिवनाथ निवासी चिटकहिया थाना सदरपुर वारंटी गगन पुत्र रामायण निवासी गोड़ापुरवा मजरा किशुनपुर थाना सदरपुर को गिरफ्तार किया है।
थाना रामपुरकलां पुलिस टीम द्वारा वारण्टी वाहिद पुत्र लल्लन, आसिफ पुत्र लल्लन निवासी भौरी थाना रामपुरकलां जनपद को गिरफ्तार किया है।
थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा वारंटी अनूप कुमार पुत्र बुद्धि सागर निवासी सैतियापुर थाना लहरपुर को गिरफ्तार किया है।
थाना सिधौली पुलिस द्वारा अभियुक्त गिरफ्तार किया है।बाइक बरामद कर थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अंकुर सिंह उर्फ अंकुल सिंह पुत्र अमोल सिंह निवासी ग्राम सिंहपुर थाना सिधौली को एक मोटर साइकिल नंबर यूपी 34 एएन 3056 के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।