कैसे होगी गरीब की बिटिया की शादी
खबर दृष्टिकोंण
रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का दौरा विधान सभा क्षेत्र पुरवा में जहां लोग इस दौरे का 2027 की त्यारी को भी देख रहे है वहीं उन्होंने ने मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए बताया कि विधान सभा क्षेत्र के गांव विसम्भर खेड़ा में पिता पुत्र बाइक से जारहे थे जहां एक अन्ना मवेसी से उनकी टक्कर हो गयी थी घटना में पिता व पुत्र दोनों की घटना स्थल पर ही मृत्यु होगयी परिवार के दो दो लोग जो कमाने वाले थे दोनों की मृत्यु से पूरा का पूरा परिवार बेसहारा हो गया उसी सम्बन्ध में पीडीए परिवार उस दुखी परिवार से मिलने गया था जहां से वह नगर पंचायत पुरवा के सिविल लाईसं अशोक पाल के आवास पर कार्य करताओं सेऔपचारिक भेंट की वही प्रदेश अध्यक्ष से मंहगाई के मुद्दे पर सवाल पूछा गया कि आज चांदी का रेट एक लाख सत्तान्नबे हजार रुपया होगया है सोने का भाव एक लाख इकत्सि हजार हो गया है कैसे होगी गरीब की बिटिया की शादी जहां लगातार चांदी और सोने का लगभग 35 दिनों से रोज आना बढ़ता जारहा है भाव आज मंगाई सारी हदें पार कर चुकी है ऐसे में क्या समाजवादी पार्टी जो पीडीए को साथ लेकर चल रही है क्या इन गरीबों के लिये समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरे गी क्या गरीबों से जाकर पूछे गी कि आखिर कैसे होगी बिटिया की सादी जिस पर उन्होंने कहा कि यह सरकार सामंत वादियों की व पूजीं पतियों की है आज उद्योगपतियों की चांदी है गरीब गरीब होता जारहा है इस मौके पर समाजवादी के,पूर्व चेयरमैन/राज्य मंत्री एवं पार्टी के प्रदेश सचिव सीएल यादव,व सपा जिला अध्यक्ष उन्नाव राजेश यादव, जिला महा मंत्री हेमंत पाल साथ में पूर्व राज्य मंत्री मुनीर अहमद खान, जिला उपाध्यक्ष उन्नाव हाजी इरफान खां व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्य करता गंण मौजूद रहे!
