Breaking News

बस-ट्रक के माल‍िक और चालकों व टोल प्लाजा कर्मियों पर दर्ज होगा मुकदमा

बाराबंकी, । लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर जिस बस व ट्रक में टक्कर से 18 लोगों की मौत हुई व 19 लोग घायल हुए। उनके स्वामियों, चालकों के साथ ही टोल टैक्स वसूलने वाले टोल प्लाजा कर्मियों के खिलाफ मुकदमा किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज करने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय राहुल श्रीवास्तव ने रामसनेहीघाट कोतवाली में बुधवार की रात करीब साढ़े 10 बजे तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया है कि बस का एक्सल मंगलवार की शाम सात बजे टूटा था। चाढ़े चार घंटे तक टोल प्लाजा की ओर से पेट्रोलिंग नहीं की गई। यदि समय से पेट्रोलिंग की गई होती तो दुर्घटना से बचा जा सकता था। इसलिए संबंधित टोल प्लाजा कर्मियों की लापरवाही भी प्रतीत होती है। दोनों वाहन स्वामियों, अज्ञात चालकों व संबंधित टोल प्लाजा कर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाए। बस स्वामी का नाम बिहार के सिवान जिले के दरौंधा थाना के एटी कोठुआ के राजेश कुमार पुत्र राम बचन शाह व ट्रक स्वामी का इंदौर के कंचन गली हरी फाटक के मो. आदिल बताया गया है।रामसनेहीघाट में हुए हादसे में 18 लोगों की मौत मामले में पुलिस ने ट्रेवल्स के मालिक, मैनेजर, बस व ट्रक के चालक पर मुकदमा किया है। हालांकि, अभी किसी को गिरफ्तार करना तो दूर पुलिस उनके नाम की तस्दीक तक नहीं कर सकी है। बिहार के फगुनी की तहरीर पर दर्ज इस मुकदमे में मनमाना किराया लेकर बस में जबरन ठूंस कर बैठाने का भी आरोप लगाया है। बिहार के सीतामढ़ी जिले के थाना रूनीसैदपुर के ग्राम खोपा बेलाही नीलकंठ निवासी फगुनी ने ऋषभ ट्रेवल्स के मालिक, मैनेजर और बस के चालक सहित ट्रक के चालक पर मुकदमा दर्ज कराया है।आरोप है कि ट्रेवल्स के मालिक व मैनेजर ने मनमाना किराया लेकर जबरन क्षमता से अधिक सवारियों को ठूंसकर बिठाया था। जब बस खराब हुई थी तो चालक ने मरम्मत के लिए रुपये मांगे थे। बस के अंदर धनराशि एकत्र करते समय ही हादसा हो गया। सीओ रामसनेहीघाट पंकज सि‍ंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में टीम भेजी जा रही है। परिवहन विभाग में दर्ज वाहन स्वामियों के नंबर से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

About khabar123

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!