खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
कसया /कुशीनगर । सोमवार को रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा कसया के जूनियर हाईस्कूल, खेदनी में सभी नामांकित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्कूल बैग भेंट किया गया जिससे बच्चों के पढ़ने की सुविधा में आवश्यक सुधार किया जा सके।
रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली ने बताया कि इस तरह की पहल से न केवल बच्चों का शैक्षणिक अनुभव बेहतर होता है, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। रोटरी क्लब कुशीनगर के सचिव अजय सिंह ने बताया कि, “विद्यालय में बच्चों की सुविधाओं हेतु स्कूल बैग की व्यवस्था की गई है। रोटरी क्लब का उद्देश्य है कि हर बच्चे को शिक्षा के लिए आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध हों।” इस मौके पर रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, निदेशक डॉ. सुनील सिंह, मीडिया प्रभारी अरुण वर्मा, राजीव तिवारी, सरवरे आलम (छोटे) एवं रंजीत श्रीवास्तव उपस्थित रहे।