भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त पहले ही ले चुकी है। ऐसे में तीसरा मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त ले लेगी। विराट कोहली इस मैच में सिर्फ एक कैच लेकर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे।
विराट कोहली बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और तूफानी शतक जड़े थे, लेकिन वह पिछले तीन साल से टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगा पाए हैं। उन्हें अच्छी शुरुआत मिल रही है लेकिन वह उन्हें बड़ी पारियों में नहीं बदल पा रहे हैं। कोहली अगर इंदौर टेस्ट में एक कैच पकड़ लेते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 कैच पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय बन जाएंगे। उनसे पहले राहुल द्रविड़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 रन बना चुके हैं। कोहली के नाम अभी 492 मैचों में 299 कैच हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी:
महेला जयवर्धने – 652 मैच, 440 कैच
रिकी पोंटिंग – 560 मैच, 364 कैच
रॉस टेलर – 450 मैच, 351 कैच
जैक कैलिस – 519 मैच, 338 कैच
राहुल द्रविड़ – 509 मैच, 334 कैच
स्टीफन फ्लेमिंग – 396 मैच, 306 कैच
विराट कोहली – 492 मैच, 299 कैच
इंदौर के मैदान पर शानदार रिकॉर्ड
विराट कोहली ने साल 2016 में इंदौर के मैदान पर 211 रन की पारी खेली थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। उन्होंने भारत के लिए 106 टेस्ट मैचों में 8195 रन बनाए हैं। मैदान पर उनकी फुर्ती देखते ही बनती है. जब वह अपनी लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
Source Agency News