मोहनलालगंज लखनऊ
फर्जी पुत्र बनकर नेत्रहीन बुजुर्ग की जमीन हथियाने की साज़िश। 4 फर्जी पुत्र सहित कुल 9 पर मुकदमा के आदेश के बाद गोसाईंगंज में 9 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कमिश्नर ने भी लगाई गोसाईंगंज कोतवाल को फटकार राजधानी लखनऊ के बाहुचर्चित मामला नेत्रहीन बुजुर्ग मोहिउद्दीन हैदर उर्फ इरफान अली ने कोर्ट में उनकी जमीन के फर्जी दस्तावेज बना कर हड़पने को लेकर 156 में केस किया था जिस पर कोर्ट द्वारा संज्ञान लेते हुए 9 लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओ केअंतर्गत एफआईआर करने के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद गोसाईंगंज पुलिस ने तयबुद्दीन उस्मानी उस्मान उस्मानी दुजाना उसमानी शाहाबुद्दीन उस्मानी राजसिंह राठौर यश मित्रा के डायरेक्टर व राम अवध कैलाश रावत मोहम्मद कलाम व अमेठी का भूमाफिया हिस्ट्रीशीटर गैंगेस्टर का मुल्जिम फुरकान अहमद अब्बासी के नाम मुकदमा दर्ज किया गया है मोहिउद्दीन हैदर उर्फ इरफान अली निवासी अमेठी हाउस लखनऊ की बहन हबीबा खातून की मृत्यु 2017 में हो गई थी जिसके बाद अकेले वारिश होने के बाद जमीन वीरासत मोहिउद्दीन हैदर उर्फ इरफान अली को हो गई जिसके बाद गुजरात से 4 लोग तयबुद्दीन उस्मानी उस्मान उस्मानी दुजाना उस्मानी शाहाबुद्दीन उस्मानी जो अपने को हबीबा खातून को अपनी माता बता कर अपने नाम फर्जी वरासत करवा ली जिसमे अहम भूमिका अमेठी के फुरकान अहमद अब्बासी मोहम्मद कलाम व कुछ तथा कथित वकीलों की रही जिसकी जानकारी जब पीड़ित नेत्रहीन बुजुर्ग मोहिउद्दीन हैदर उर्फ इरफान अली को हुई तो इस सम्बंध में मोहनलालगंज न्यायालय में वाद दर्ज हुआ उसके बाद उपजिलाधिकारी मोहन लालगंज विकास कुमार सिंह ने फर्जी गुजरात से आये लोगों को अपात्र बता कर पीड़ित को न्याय दिया जिसके बाद जमीन पीड़ित के नाम दर्ज हुई पीडित की जमीन हथियाने के लिए अमेठी के भूमाफिया फुरकान अहमद अब्बासी ने कोई कोर कसर नही छोड़ी जसके बाद जब पीड़ित ने डीसीपी साउथ को तहरीर दी लेकिन पुलिस से परेशान होकर पीड़ित ने न्याय की गुहार न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय से लगाई कोर्ट ने पूरे मामले की जाँच की उसके बाद आरोपियों के खिलाफ गोसाईंगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गोसाईं गंज पुलिस ने मामले में हिला हवाली करना चाही जिसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को हुई उसके बाद गोसाईंगंज कोतवाल को फटकार लगी तब गोसाईंगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।
