Breaking News

संशोधित नीट परीक्षा परिणाम में प्रणव की लंबी छलांग 

 

 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जारी हुआ है संशोधित परीक्षा परिणाम, आल 71वीं रैंक से पहुंचे 18वीं रैंक पर

 

खबर दृष्टिकोण संवाद

 

पडरौना /कुशीनगर । एनटीए ने 26 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट पर नीट यूजी 2024 के संशोधित स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं। प्राधिकरण द्वारा संशोधित नीट 2024 उत्तर कुंजी भी जारी की है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आईआईटी दिल्ली को नीट यूजी पेपर में भौतिकी के एक प्रश्न के सही उत्तर की जाँच करने के लिए तीन विशेषज्ञों की एक टीम बनाने के लिए कहने के बाद नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड को संशोधित किया गया है।

इस संशोधित परीक्षा परिणाम में पडरौना के मशहूर चिकित्सक दंपति डा. संदीप अरुण श्रीवास्तव और डा. सुरभि श्रीवास्तव के होनहार और मेधावी पुत्र प्रणव श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे देश में मनवाया है। संशोधित परीक्षा परिणाम में प्रणव ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए आल इंडिया रैंकिंग में 18वां रैंक प्राप्त किया है जबकि पूर्व में जारी परिक्षा परिणाम में आल इंडिया में उनका रैंक 71वां था। संशोधित परीक्षा परिणाम आने के बाद चिकित्सक दंपति डा संदीप एवं डा सुरभि ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और विशेष तौर पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस माननीय डीवाई चंद्रचूड़ के प्रति हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। चिकित्सक दंपति ने कहा कि अंततः जीत सत्य की ही होती है। परीक्षा परिणाम आने के बाद नगर में हर्ष का माहौल है और परिवार के सदस्यों समेत तमाम शुभचिंतकों ने प्रणव को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल और उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!