खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते शुक्रवार को विद्युत करंट की चपेट में आकर दो आवारा गायों की मौत हो गई। लोगों के मुताबिक सूचना देने के लिए कई बार नादरगंज पावर हाउस पर फोन किया गया। लेकिन फोन नहीं रिसीव हुआ। बताते चलें कि नादरगंज पावर हाउस से पोषित 11 हजार वोल्टेज विद्युत लाइन में स्कूटर इण्डिया चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस बूथ के पीछे ट्रांसफार्मर रखा है। बीते दिनों इस ट्रांसफार्मर में आई खराबी को विद्युत कर्मियों ने ठीक किया। लेकिन लापरवाही पूर्ण तरीके से हुए कार्य की वजह से ट्रांसफार्मर में लगे केबिल के जरिए अगल-बगल लगी लोहे की जाली में करंट उतर आया। शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे दो छुट्टा गाय घूमते घूमते ट्रांसफार्मर के पास पहुंची तो लोहे की जाल में उतर रही विद्युत करंट की चपेट में आ गई। जिससे कुछ ही पल में उनकी तड़प तड़प कर मौत हो गई। हालाकि स्थानीय लोगों की माने तो घटना के दौरान कई बार नादरगंज पावर हाउस पर सूचना देने की कोशिश की गई, लेकिन वहां का फोन नहीं रिसीव हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय पर फोन रिसीव हो गया होता तो पावर हाउस से विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती और दोनों गायों की जान बच गई होती। आरोप है कि करीब 2 घंटे बाद विद्युत कर्मियों का फोन रिसीव हुआ। इसके बाद जानकारी मिलने पर विद्युत सप्लाई ठप कर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने दोनों गायों को अलग किया। उधर बाद में सूचना पाकर पहुंची नगर निगम टीम दोनों गायों के शवों को उठा ले गयी। फिलहाल विद्युत कर्मियों की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है।