मेरठ, । मवाना के मोहल्ला तिहाई स्थित वलीपुरा में शनिवार को शाम घर के बाहर पैड़ी तोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें दोनों ओर चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवा दिया।उक्त मोहल्ले में मोहसीन के यहां पर निर्माण के लिये ट्रैक्टर-ट्राली से ईंट जा रही थी। गली संकरी होने के चलते शमा परवीन पत्नी राहत अली के घर के बाहर मकान की पैड़ी ट्राली से क्षतिग्रस्त हो गई। इसको लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और मारपीट हुई। जिसमें एक ओर से अल्तमस व मोहसीन तथा दूसरे पक्ष से शमा परवीन व उनका पति राहत अली घायल हो गया। दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे पक्ष के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट की तहरीर दी। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी। इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर मिली है। जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
