आलमबाग खबर दृष्टिकोण। आलमबाग पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र से दो शातिर चोरो को चोरी की बैटरी रिक्शा व दो मोबाईल संग गिरफ्तार कर चोरी की धाराओं में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
आलमबाग प्रभारी बृजेश कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग सीएनडब्लू रोड से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी का एक ई रिक्शा व जामातलाशी दौरान दो मोबाईल फोन बरामद हुआ है। बरामदगी आधार पर शातिरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है। पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय मो0 कैफ पुत्र मो0 राज निवासी- 120/9 बेलदारी लेन, लालबाग थाना हजरतगंज ,विजय सिंह पुत्र जगतबहादुर सिंह निवासी ग्राम चकिया, थाना चकिया,जनपद प्रतापगढ़, हाल पता अजय सिंह का किराये का मकान गंगानगर नादरगंज थाना सरोजनीनगर लखनऊ के रूप में दिया है। शातिरों द्वारा कबूल किया गया कि उनलोगो ने मिलकर लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रो में रैकी करके कई वाहन चोरी कर बेच कर लाभ कमाया है ।
