( किसान ने निर्माण बिक्र फील्ड के मालिक व मुंशी पर लगाया खेत से मानक के विपरित नौ फिट मिट्टी खनन किये जाने का आरोप,सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बा निवासी ओम प्रकाश ने बताया उनकी कृषि योग्य भूमि जबरौली गांव में है,उनकी कृषि योग्य भूमि से तीन फिट मिट्टी खनन कराये जाने का निर्माण बिक्र फील्ड के प्रोपराइटर मनीष कुमार सिंह निवासी सेनानी बिहार,तेलीबाग थाना पीजीआई ने एग्रीमेंट कराया था लेकिन ईट भंट्ठे के मुंशी ने मानक विपरीत 9 फिट गहरा मिट्टी खनन खेत से जबरन कर लिया,नियमो को दरकिनार कर ईट भट्ठे के मुंशी ने खेत को खोदकर तालाब बना दिया जिससे बारिश में खेत में पानी भरने से तालाब का रूप ले लेगा ओर उसमें गिरने से दुर्घटना हो सकती हैं।पीड़ित किसान ओम प्रकाश ने एक सप्ताह पहले सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर मानक के विपरीत खेत से मिट्टी खनन कराने वाले ईट भट्ठे के प्रोपराइटर व मुंशी पर मुकदमा दर्ज करने व जुर्माने की कार्यवाही किये जाने की मांग की है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मानक के विपरीत किसान के खेत से तय सीमा से छ:फिट ज्यादा मिट्टी खनन किये जाने की शिकायत मिली है,जांच कर कार्यवाही के लिये राजस्व व खनन विभाग को रिपोट भेजी जायेगी।