खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बीती रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई .सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों से चार चार लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में पाबंद किया.
कोतवाली क्षेत्र के नौबतपुर गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों से चार चार लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई गौरतलब है कि गांव में बीते मंगलवार की शाम दो लोगो की सूखे कुएं में बकरी का बच्चा निकालने के दौरान मौत हो गई थी. जिनके अंतिम संस्कार के लिए दोनों पक्ष गंगाघाट पर गए थे. घाट पर ही दोनो पक्षों ने शराब पीकर एक दूसरे पर दूर से ही हूटिंग और फब्तियों का पहले सिलसिला शुरू हुआ इसके बाद गांव गांव पहुंचते ही दोनो पक्षों में मारपीट हो गई.जिसमे पुलिस ने एक पक्ष से पूर्व प्रधान प्रतिनिधि गंगा सागर को चोट आई पूर्व प्रधान प्रतिनधि कमलेश और उनके तीन बेटे विवेक, गोलू और कुलदीप वहीं दूसरे पक्ष से संतोष, हरिशंकर, मुलायम और मोनू को पुलिस ने हिरासत में लेकर शांति भंग में पाबंद कर एस डी एम न्यायालय में पेश किया.