Breaking News

मेडिकल छात्रा की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या की एन एम ओ ने कड़े शब्दों में की निंदा, सीबीआई जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

 

 

खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव

 

बाराबंकी। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन बाराबंकी के तत्वाधान में कलकत्ता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में विगत 09 अगस्त को इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात मेडिकल छात्रा की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या के विरोध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० बृजेश कुमार की अध्यक्षता तथा एनएमओ के जिला कोषाध्यक्ष डॉ० अमित वर्मा के संचालन में जनपद के निजी एवं सरकारी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए घटना की सीबीआई जांच कराने तथा दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम समापन के बाद चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एनएमओ के जिला महासचिव डॉ० रोहित प्रसाद के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित डीएम ऑफिस पहुंच कर जिला अधिकारी बाराबंकी के प्रतिनिधि को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। कार्यक्रम में संघ के जिला संघचालक डॉ० आर एस गुप्ता, एनएमओ बाराबंकी के पदाधिकारियों में डॉ० आरती यादव, डॉ० मुदित मेहरोत्रा, डॉ० संजीव साहू, डॉ० मनोज आर्या, डॉ० वीरेंद्र सिंह, डॉ० मोहम्मद जमीर, डा० वीपी सिंह, डॉ० मुकुल शाक्य तथा कर्मचारियों में बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मनीष सिंह, राजकुमार सिंह, संदीप गुप्ता, रमेश चंद्रा, मधु जायसवाल, नीलम, रीना मिश्रा सहित जिले के चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

About Author@kd

Check Also

निर्धारित समय पर कार्य पूरा न करने वाले लापरवाह ठेकेदारों पर लगाएं प्रतिमाह डेढ़ प्रतिशत अतिरिक्त पेनाल्टी: जिलाधिकारी

  खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल श्रीवास्तव   बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!