Breaking News

न्याय नहीं मिला तो निगोहां थाने पर करूंगी भूख हड़ताल: लज्जावती 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

बीते दिनों लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र के निगोहां थाने पर अपनी शिकायत दर्ज कराने गई उपनिरीक्षक द्वारा महिला को गाली देकर थाने से निकाल देने के मामले में अब तक आरोपी उपनिरीक्षक के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़िता ने अब पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है। साथ ही पीड़िता ने यह भी बताया कि न्याय नहीं मिला तो वह अनिश्चित काल तक निगोहां थाने पर धरना देंगी और भूख हड़ताल करेंगी।

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले उतरावाँ निवासी लज्जावती अपनी बहन रामकुमारी व माँ माया के साथ निगोहां थाने पहुँची थी थाने पहुँचकर विपक्षी रामेश्वर द्वारा जबरन किए जा रहे कब्ज़े की शिकायत की आरोप है कि तभी वहाँ पर मौजूद उपनिरीक्षक राम समुझ यादव ने गाली देते हुए पीड़िता को थाने से भगा दिया पीड़िता ने इसकी शिकायत क्षेत्राधिकारी निगोहां सैय्यद नईमुल हसन से की थी लेकिन करीब पन्द्रह दिन बीत जाने के बाद भी निगोहां क्षेत्राधिकारी ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। उल्टा आरोपी को निराधार बताते हुए उपनिरीक्षक का पक्ष लिया। पीड़िता ने एस पी से अब मामले की शिकायत की है पीड़िता को यदि अब भी न्याय नहीं मिला तो वह निगोहां थाने पर अनिश्चितकाल तक भूख हड़ताल करेगी।

About Author@kd

Check Also

बबीना में ग्राम भ्रमण कर नम आंखों से गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

    खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी   कदौरा क्षेत्र के ग्राम बबीना …

error: Content is protected !!