खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
सफीपुर उन्नाव सरकार की मुफ्त फसल सिंचाई योजना को ट्यूवेल आपरेटर पतीला लगा रहे. है.बिना शुल्क के सिंचाई न होने से फसलें सूख रही है जिससे किसानों में रोष व्याप्त है. विकास खण्ड के देवगांव गांव निवासी अभिषेक गौड़ उर्फ पम्मू ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कार्यवाही की मांग की है. किसान अभिषेक ने एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि सरकार ने किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए मुफ्त योजना चला रखी है.लेकिन उनके क्षेत्र में स्थित ट्यूवेल जिसपर राजेन्द्र यादव नामक आपरेटर की नियुक्ति है लेकिन वह अपनी जगह पर एक प्राइवेट व्यक्ति को रख रखा है.वह सिंचाई के नाम पर 150 रुपये प्रति घंटे वसूल करता है न देने पर फसल की सिंचाई नही करता।यही नही मुफ्त सिंचाई की बात कहने पर अभद्र व्यवहार करता है.
इस संबंध में उपजिलाधिकारी नवीन चंद्र ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जिसकी जांच करा दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी.