पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के एकता नगर के नाले में मिला शव,
मृतक के साले ने की शव की पहचान।
लखनऊ।संवाददाता
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के एकता नगर कालोनी स्थित नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई,सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने शव को नाले से निकाल कर उपस्थित लोगों से पहचान कराई,मृतक की पहचान अमर कुमार गंधर्व 35 वर्ष के तौर पर हुई।शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक अमर कुमार गंधर्व 35 वर्ष निवासी गुटेरा,मुंगेली,छत्तीस गढ़, अपनी पत्नी, और साले राजीव के साथ सभा खेड़ा,पीजीआई में रहने वाले दिनेश कुमार के घर में किराए पर रहता था।
मृतक राजगीर मिस्त्री के तौर पर काम करता था।और शराब पीने का आदी था।
साले राजीव ने बताया कि अमर कुमार गंधर्व बीते शानिवार की शाम किसी काम से घर से बाहर गया था, लेकिन लौट कर वापस नही आया।
पुलिस पर आरोप –
मृतक की पत्नी और साले ने बताया कि काफी खोज बीन की,जब कुछ पता नही चला तो ठेकेदार दिनेश को बताया, ठेकेदार के साथ गुमशुदगी दर्ज कराने कोतवाली गया था।तो उन्हे आंनलाइन गुमशुदगी दर्ज कराने की सलाह दी थी,आनलाइन दर्ज कराई थी, लेकिन किसी तकनीकी कारणों से कैंसिल हो गई थी।
इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे,जिसकी पहचान मृतक के साले और पत्नी ने की है।शव कई दिन पुराना है। प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का लग रहा है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।