Breaking News

पुलिस ने एक क्विंटल चार किलो आठ सौ सैंतालीस ग्राम अवैध गांजा किया बरामद

 

अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब तीस लाख रुपये

नौ शातिर अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध मादक द्रव्य तस्करी, अवैध शस्त्र निर्माण एवं शराब निष्कर्षण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के लिए ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं ।उक्त निर्देश के क्रम में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सतीश चंद्र शुक्ला के नेतृत्व में सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध रूप से नाजायज गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। जिनसे मौके से तस्करी में प्रयुक्त 2 चार पहिया वाहन टोयोटा इटियोस यूपी 32के के 4970 व हुंडई क्रेटा यूपी 32जेपी9101 से अलग-अलग 6 बोरियो में कुल 1 क्विंटल 4 किलो 847 ग्राम नमूना 957 ग्राम अवैध गांजा तथा विक्रय किये हुए गांजा से प्राप्त 52000 हजार रुपये नकद बरामद हुए व एक इनोवा क्रिस्टा बिना नंबर प्लेट थाना खैराबाद में सीज की गयी है ।

गुरुवार को सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा कसरैला की ओर से आ रही दो संदिग्ध कारो को रोकने का प्रयास करने पर उनके द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस टीमो द्वारा रेलवे क्रासिंग के पहले आनन्दी देवी स्कूल के पास से घेर कर कार को रुकवा लिया गया। अगली कार इटियोस यूपी 32केके4970 में मौजूद 4 व्यक्तियों देवेन्द्र उर्फ़ मोनू शुक्ला पुत्र बृजबिहारी लाल शुक्ला निवासी बंडिया थाना रामकोट हाल पता कृष्ण लोक नगर फैजुल्लागंज थाना मडियांव जनपद लखनऊ ,अनुज कुमार द्विवेदी पुत्र राजबहादुर निवासी फिरोजपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज हालपता 234 कृष्णलोक कालोनी फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ ,आशीष शुक्ला पुत्र उमाशंकर शुक्ला निवासी ग्वालमंडी थाना कोतवाली नगर ,अमित कुमार दीक्षित पुत्र जगदीश दीक्षित निवासी ब्राह्मपुरी आंख अस्पताल के पीछे कोतवाली नगर तथा दूसरी गाड़ी हुंडई क्रेटा में मौजूद 5 व्यक्तियोंविवेक तिवारी पुत्र कन्हैयालाल तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी मेहपुरवा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच हाल पता बहादुरनगर थाना सदर जनपद लखीमपुर खीरी ,सुभाष तिवारी पुत्र महेंद्र तिवारी निवासी बरगांवां थाना पिसावां हाल पता आनंद बिहारी कालोनी थाना रामकोट ,अनुराग अवस्थी पुत्र जय प्रकाश अवस्थी निवासी ग्वालमंडी थाना कोतवाली नगर हालपता मकान नंबर 537/519 भरतनगर थाना माड़ियाव जनपद लखनऊ ,प्रसून तिवारी उर्फ सोनू पुत्र उमाकांत तिवारी निवासी मधवापुर थाना रामकोट ,शिवम द्विवेदी पुत्र राज बहादुर द्विवेदी निवासी मकान नंबर 234 कृष्ण लोक नगर फैजुल्लागंज जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया है। शक्षेत्राधिकारी सदर की उपस्थिति में दोनो कार से चेकिंग में कार की डिग्गियो में बोरियो में प्लास्टिक की पन्नी जिस पर टेप लिपटे हुए पैकिटो में गांजा 1 क्विंटल 4 किलो 847 ग्राम (मय नमूना 957 ग्राम बरामद हुआ है। अभियुक्त अमित कुमार दीक्षित उपरोक्त से कुल 24 हजार रुपये नकद व अभियुक्त विवेक तिवारी उपरोक्त से 28हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि हम लोग बाहर से गांजा लाकर भिन्न भिन्न गांजा प्रयोग करने वाले ग्राहकों को बिक्री करते है और आज भी हम लोगो द्वारा राह चलते ग्राहकों को गांजे की बिक्री से 52 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं। बरामद अवैध गांजा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब तीस लाख रुपये आंकी जा रही है। अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास के सम्बंध मे जाँच एजेन्सियों से समन्वय स्थापित कर जानकारी की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम के लिये 25 हजार रुपये नगद इनाम की घोषणा की गयी है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!