संवाददाता अवनीश पाण्डेय
*मोहनलालगंज* : राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित औद्योगिक इकाइयां निजी स्वार्थ में इतनी लीन हो गई हैं कि उन्हें सामाजिक परेशानियां व लोगों की पीड़ा दिखाई ही नहीं दे रही है। औद्योगिक कारखानों के आसपास लोगों को रहने में क्या परेशानी हो रही है इसकी ना उन्हें कोई परवाह है और नाही प्रशासन की ओर से कोई प्रयास किया जा रहा है मामला तहसील मोहनलालगंज क्षेत्र की न्याय पंचायत दहियर के मजरा गंगा खेड़ा का है जहां पर पिछले 7 वर्षो से आबादी से सटा सुभम कंस्ट्रक्शन के नाम से कंक्रीट प्लांट स्थित है जो ग्राम वासियों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है व आने जाने वाले राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है प्लांट से आने जाने वाले भारी वाहनों से रास्तों की दुर्गति हो चुकी है बरसात में रोड गड्ढों और कीचड़ से सराबोर हो जाती है जबकि गर्मियों में स्थानीय लोगों को पछुवा हवाओ से घरों में डस्ट से परेशानी झेलनी पड़ती है अगर किसी ने आवाज उठाई तो बदले में उसे सिर्फ धमकियां मिलती हैं । इसकी शिकायत कई बार जिला अधिकारी , उपजिलाधिकारी पीडब्ल्यूडी से की जा चुकी हैयहां तक कि सोशल मीडिया पर भी ग्राम वासियों द्वारा यह मुद्दा उठाया जा चुका है लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला। ऐसे में देखने वाली बात होगी क्या कर कब तक ग्राम वासियों को इन परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।