खबर दृष्टिकोण संवाद
कुशीनगर । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर बुधवार को कुशीनगर जनपद पहुंचकर पार्टी को शक्ति देने के उद्देश्य से संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की। बैठक में उन्होंने सुभासपा सदस्यों की संपूर्ण जिम्मेदारी लेने की बात कही और संगठन को मजबूती देने के लिए तमाम पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा की। उन्होंने बताया कि हमारे पार्टी के कार्यकर्ता ही सर्वोपरि हैं और उनके लिए हम हर समय तैयार रहते हैं। विपक्ष पर कटाक्ष लेते हुए उन्होंने बताया कि कुशीनगर आगमन का नाम सुनते ही विरोधी पार्टी और कुछ नेताओं के पेट में दर्द होने लगा है। अब पार्टी को नया जोश देने के साथी आगामी पंचायत चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी इसके लिए संगठन आप तमाम क्षेत्रों से पार्टी को मजबूत बनाने के लिए लोगों को जोड़ने का काम भी किया जा रहा है। कुशीनगर जनपद के जिला पंचायत कार्यालय पर बुधवार को इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी बिच्छेलाल राजभर, रामकोला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रामानन्द बौद्ध, कुशीनगर जिलाध्यक्ष दिलावर राजभर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार राव, चंदन राजभर, राकेश राजभर, गुड्डू राजभर, प्रिंस राजभर, ध्रुव देव राजभर, अतुल पांडे, अनुराग सिंह, गुड्डू दुबे, रामसेवक राजभर, गोलू भाई के साथ-साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
