कृष्णा नगर पुलिस का गुड वर्क,
लखनऊ,
कृष्णा नगर पुलिस ने सोमवार की रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर चार चोरों को चोरी के माल व घटना में प्रयुक्त वाहन संग गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए शातिरों के खिलाफ पुलिस ने चोरी की धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि सोमवार की रात्रि को गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित निर्वाना चौराहे के पास से चार शातिर चोरों को चोरी के माल एक काउन्टर व एक कम्प्रेशर सहित घटना में प्रयुक्त एक लोडर नं0 UP 32 FN 3628 व मोटर साइकिल नं0 UP 32 GX 7976 संग गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए शातिरों ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय विभू शंकर दुबे पुत्र उमा शंकर दुबे निवासी 280 एल्डिगो ग्रीन हाउस गोमती नगर लखनऊ, रोहित श्रीवास्तव पुत्र भारत प्रसाद निवासी ग्राम नयागांव बेहमा थाना रामपुर कला जिला
सीतापुर हालपता सत्यलोक कालोनी थाना मड़ियांयू लखनऊ, शहाबुद्दीन पुत्र सुबेदार निवासी ग्राम करौंदीखेड़ा थाना बालामऊ जिला हरदोई हालपता हरिनगर बालागंज थाना ठाकुरगंज व अनूप पाल पुत्र राम जीवन पाल निवासी भरतनगर थाना मड़ियाहू लखनऊ
स्थाई पता ग्राम गनेशपुर थाना मानपुर जिला सीतापुर के रूप में दिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान शातिरों ने बताया कि कम्प्रेशर व काउन्टर हम चारों लोगों ने एक साथ मिलकर बीते 30 मई की रात कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित माता जी बगिया के पास से चोरी किया था। विभू शंकर व रोहित श्रीवास्तव मोटर साइकिल एवेंजर गाड़ी से आये थे और शहाबुद्दीन व अनूप पाल लोडर से आकर काउन्टर व कम्प्रेशर चोरी कर लोडर से ले जाकर छिपा दिया था। हम सभी लोग इन्हे बेचने ट्रान्सपोर्ट नगर जा रहे थे कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए शातिरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
