खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | विभूतिखंड थाना क्षेत्र में चोरो ने आरएमएल अस्पताल के कैम्प्स में रह रहे तकनिकी अधिकारी के फ़्लैट का दिनदहाड़े ताला तोड़ घर की आलमारी में रखे लाखो रूपये के कीमती जेवर चोरी कर ले गए | घर पहुंचे अधिकारी ने चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी | अधिकारी के शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मुख्य तकनिकी अधिकारी पद पर कार्यरत प्रियरंजन पाण्डेय पुत्र शम्भू पाण्डेय अस्पताल कैम्पस के ही ए ब्लाक एमबीबीएस गर्ल्स हॉस्टल में रहते है | मंगलवार को सुबह 11 बजे उनकी पत्नी घर पर ताला लगा स्कूल बेटे को लेने गई थी एक घंटे बाद जब वापस घर लौटी तो देखा कि मुख्य द्वार का हैंडिल टुटा हुआ था और बेडरूम में रखी दो आलमारी को तोड़ चोरो ने सोने चांदी व हीरे के जेवर चोरी हो गए थे जिसकी जानकारी पत्नी ने फोन पर अपने पति को दी | घर पहुंचे अधिकारी ने चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी | सूचना पर पहुंची विभूतिखंड पुलिस ने जाँच के बाद अधिकारी की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |