खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/सीतापुर।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महमूदाबाद नगर के चिकमंडी चौराहा स्थित कालविन इण्टर कॉलेज सहित तहसील क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों पर बूथ स्तरीय चुनावी पाठशाला तथा नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान कालविन इण्टर कॉलेज, बीआरसी और संविलियत उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं से 13 मई को शत प्रतिशत मतदान की अपील की। कालविन इण्टर कॉलेज के छात्रों द्वारा किए गए नुक्कड़ नाटक के दौरान एसडीएम शिखा शुक्ला ने कहा कि मतदाता जागरूकता लोकतंत्र के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है। मतदान एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। चुनाव में प्रत्येक व्यक्ति को बड़ी समझदारी व सोच समझ कर वोट का इस्तेमाल करना चाहिए। वोट कीमती है और वोट डालने का मौका किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहिए। चुनाव में व्यक्तिगत फायदे को न देखते हुए समाज की उन्नति के लिए वोट करना चाहिए। वहीं, बीआरसी में आयोजित चुनावी पाठशाला में तहसीलदार सुरभि रॉय ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी मतदाताओं, युवाओं, शिक्षकों को मतदान करने की शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने कहा आपका एक वोट कीमती है। वोट जरूर डालने जाएं।