खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र वाहन चोरो का सॉफ्ट टारगेट क्षेत्र है जिसपर कृष्णा नगर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है और ये चोर दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओ को खुले रूप अंजाम दे रहे है | चोर एक सप्ताह में क्षेत्र के दो आलग आलग स्थानों पर खडी बाइक चोरी कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने दोनों पीडितों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित न्यू इन्द्रलोक कालोनी निवासी आशीष कुमार पटेल पुत्र स्व0 शोभालाल के अनुसार वह बीते 15 जुलाई को थाना क्षेत्र में संचालित लिली विलास होटल में शादी समारोह में शामिल होने अपनी बाइक से गए थे। जो चोरों ने पार कर दिया। वही दूसरी तरफ भोला खेडा निवासी शुभम मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा की कीमती आर वन बाइक बीते 11 जुलाई को घर के सामने खडी थी । जिसे चोरों ने पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने खोजबीन के बाद स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार दोनों पीडितों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।