लखनऊ, । गोसाईगंज में हनुमान मंदिर के पास पुजारी व उसके साथियों ने बालामऊ के ठेकेदार की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित शव को फेंककर फरार हो गए। घटना के पीछे मंदिर की जमीन का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।मूलरूप से हरदोई निवासी ठेकेदार निर्मल अग्निहोत्री करीब 20 साल पहले गोसाईगंज आए थे। वह लाला गणेश प्रसाद वर्मा बालिका विद्यालय में भवन निर्माण का काम देख रहे थे। निर्मल ने अन्य स्थानों पर भी काम करवाना शुरू कर दिया था। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने निर्मल को प्राचीन हनुमान मंदिर के पास लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। इसके बाद उन्हें सीएचसी लेकर गए, जहां डाक्टरों ने निर्मल को मृत घोषित कर दिया। ठेकेदार के गले और पैर पर चोट के निशान थे और चेहरा कूचा गया था। आशंका जताई जा रही है कि ठेकेदार का गला कसने के बाद हमला कर उनकी हत्या की गई है।आरोप है कि मंदिर के ऊपर रहने वाले मूलरूप से लोनीकटरा, बाराबंकी निवासी पुजारी ओमप्रकाश त्रिपाठी ने अपने साथियों चंद्रभान त्रिपाठी व भीष्म कुमार सहित अन्य के साथ मिलकर हत्या की है। बताया जा रहा है कि पुजारी को संदेह था कि जमीन के विवाद में ठेकेदार विपक्षी की मदद कर रहा था। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा के अनुसार ठेकेदार की हत्या में पुजारी व उसके भाइयों का नाम सामने आया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपितों ने इससे पहले भी ठेकेदार पर हमला किया था। परिवारीजन की तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।