Breaking News

प्राथमिक विद्यालय मैं समय से नहीं पहुंच रहे शिक्षक 

 

 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार दोबारा बनाने के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल चलो अभियाना के तहत अभिभावक व बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है तो वहीं कुछ शिक्षक सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहें है जिस कारण परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था सुधारने का नाम नही ले रही आखिर सही भी कैसे हो जब शिक्षक समय से विद्यालय नही पहुंच रहे सरकार शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान को मजबूत करने के लिए करोड़ो रूपए खर्च कर रही है ताजा मामला विकास खंड मोहनलालगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत कमालपुर विचलिका के प्राथमिक विद्यालय का है जहां तैनात सहायक अध्यापक नितेश कुमार राय अक्सर समय से विद्यालय नही पहुंचते कई दिन लगातार निरीक्षण करने के बाद भी समय से नहीं पहुंच रहे हैं अक्सर नितेश कुमार राय करीब 8 बजकर 15 मिनट से 8 बजकर 30 मिनट तक पहुंचते हैं। दिनाक 7 अप्रैल से विद्यालय का समय सुबह 7 बजकर 30 मिनट हो गया लेकिन नितेश कुमार राय करीब 8 बजकर 30 तक विद्यालय नही पहुंचे जब विद्यालय की प्रधानाचार्य रिंकू सिंह से नितेश कुमार राय के विषय में पूछा गया तो उनका जवाब संतोषजनक नही था उनके ही सहायक अध्यापक की जानकारी उन्हें नहीं है सूत्रों से मिली जान कारी के अनुसार विद्यालय में तैनात रसोइया से गंदी नालियां तक साफ कराई जाती है यदि किसी बच्चें ने लैट्रिन या पलटी कर देता है। रसोइया को ही साफ करना होता है जब इसकी शिकायत ए बीएसए मनीष सिंह से की गई। तो उन्होने कोई जवाब देना उचित नही समझा जब ग्राम प्रधान माता प्रसाद ने प्रधानाचार्या रिंकू सिंह से पूछा तो उनका जवाब था कि साफ सफाई अध्यापक रसोईया नहीं करेंगे तो कौन करेगा कुछ दिन पूर्व ए बीएसए मनीष सिंह ने इसी विद्यालय का निरिक्षण किया था निरीक्षण के दौरान मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान व स्थानीय पत्रकार से प्रधानाचार्या अभद्र भाषा में बात कर विद्यालय से बाहर निकलने का फरमान सुना दिया था जिस पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!